Exactly one day before the Gujarat election date is due to be announced, one of the first pre-poll surveys emerging from the election-bound state is here. According to India Today opinion poll BJP to reclaim Gujarat and sweep Himachal Pradesh, even as the main Opposition Congress is set to put up a tough fight in the upcoming Assembly elections. Watch this video for mnore details. <br /> <br />गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब हैं और इससे पहले आए ओपिनियन पोल में भाजपा दोनों राज्यों में सरकार बनाती दिख रही है। ओपिनियन पोल के नतीजों के अनुसार इस बार फिर गुजरात में भाजपा सरकार के आसार हैं। वहीं हिमाचल में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो सकती है। सर्वे के अनुसार कांग्रेस गठबंधन को 38 फीसदी वोट मिल सकते हैं।आपको बता दें की 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच सभी 182 सीटों पर यह सर्वे किया गया। इसमें 18,243 लोगों की राय ली गई थी। पोल के अनुसार हिमाचल प्रदेश में भी कमल खिल सकता है। पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |
